UP Election 2022 : Basti की जनता ने खोली भ्रष्टाचार का पोल
Basti Sadar में छठे चरण में 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. यहां करीब चार लाख वोटर रहते हैं. इस सीट पर बदलाव की परंपरा रही है. 2017 में यहां BJP ने अपना खाता खोला था. बस्ती की जनता ने Dayaram Choudhary को विधानसभा भेजा था. इससे पहले यहां Congress-BSP का कब्जा रहा है. ब्राह्मण और मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. ठाकुर, यादव, कुर्मी वोटरों की भी अच्छी तादाद है. पांच सालों यहां इतना कितना हुआ बदलाव? क्या इस बार टूटेगी बदलाव क परंपरा? फिर से BJP या कोई और? जनता का मूड समझने के लिए 'इंडिया टीवी’ का खास शो ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ की टीम बस्ती सदर पहुंचकर लोगों से बात की. इस दौरान यहां कुछ जनता ऐसी मिली जिनको विकास ही विकास दिखता है, तो कुछ ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार ज्यादा है. सड़कों में गड्ढे हैं.