UP Election 2022 : Budaun Sadar की जनता ने बताया चुनाव में किसे वोट करेंगे?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. ऐसा ही कुछ माहौल उत्तर प्रदेश के Badaun Sadar Assembly seat पर भी देखने को मिल रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के Mahesh Chandra Gupta ने SP के Abid Raza Khan को हराकर इस सीट पर कब्जा किया था. 2022 के चुनाव में भाजपा अपनी जीत के सिलसिले को कायम रख पाती है या नहीं. इसका फैसला 10 मार्च को हो हो पाएगा. इस बार बदायूं विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग के समय जनता किन मुद्दों को लेकर मतदान करेगी? बीते पांच सालों में क्षेत्र में कितना विकास कार्य हुए? ऐसे तमाम सवालों को लेकर इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम बदायूं विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.