UP Election 2022 : Rahul Gandhi को चुनावी मौसम में भी चीन - पाकिस्तान का सता रहा है डर
UP Election 2022 : लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Budget Thanksgiving Session ) पर अपनी बात रखते हुए बुधवार को राहल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था, ‘केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से भारत इस समय हर तरफ से विरोधियों से घिरा हुआ है. भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने दोनों देशों को साथ मिला दिया है. यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘आज भारत पूरी तरह से अलग-थलग और घिरा हुआ है. हम श्रीलंका, नेपाल, बर्मा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन से घिरे हुए हैं. हमारे विरोधी हमारी स्थिति को समझते हैं.’