UP Election 2022 : Sahaswan विधानसभा में इस बार BJP कर पाएगी जीत का दीदार?| Public Opinion | EP. 220
Uttar Pradesh की Sahaswan Assembly Seat पर SP का कब्जा है. इस सीट पर सपा की ताकत या यूं कहें कि जीत का समीकरण इसी से समझिए कि 2017 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद BJP जीत नहीं पाई, बल्कि चौथे नंबर पर चली गई. सपा के Omkar Yadav ने BSP के Arshad Ali को हराया था. यह विधानसभा बदायूं जिले का हिस्सा है और इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. Mulayam Singh Yadav भी इस सीट से 1996 में चुनाव जीत चुके हैं. इस बार सपा ने ओमकार सिंह के बेटे Brijesh Yadav को टिकट दिया है. इस चुनाव में सपा का गढ़ बरकरार रहेगा या BJP जीत का दीदार करेगी? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम सहसवान विधानसभा पहुंच कर लोगों से बात की.