A

UP Election 2022 : जानें क्यों घटने लगी Firozabad के Glass industry की चमक? | Public Opinion

इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की फिरोजाबाद के कांच उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बीच पहुंचा. जहां व्यापारियों ने बताया कि मौजूदा समय में उन्हें अपने उद्योग चलाने में किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि मौसम चुनाव का है ऐसे में कांच उद्योग से जुड़े कारोबारियों चुनाव को लेकर उनके विचार भी हमारे साथ साझा किए.