Protest होने पर Police कब चला सकती है गोली, कब कर सकती है Lathi charge | Katihar Firing, Explained
आपने कई दफे सुना होगा Police ने Protesters पर बल प्रयोग किया। या फिर Protest करने पर हवाई फायरिंग की। लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। जब भी कोई प्रदर्शन उग्र हो जाए या Violence में बदल जाए तो पुलिस के सामने चुनौती होती है उससे निपटने की। लेकिन कैसे, जाहिर है उनके पास अधिकार होता है। चलिए जानते हैं।