A

केरल में 24,296 नए COVID-19 मामले आए सामने

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 593 नए मरीज मिले हैं जबकि 34 हजार 169 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमण की वजह से 648 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 3 लाख 22 हजार 327 हो गए हैं। कल के मुकाबले एक्टिव मामलों में 2776 मरीजों की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की ये संक्रमण जान ले चुका है।