UP Election 2022 : मीरगंज की जनता ने क्यों कहा वोट तो BJP को ही देंगे?
Uttar Pradesh के Bareilly District के अंतर्गत आती है Mirganj Assembly Seat. मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय, कुर्मी, कायस्थ वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. वहीं क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता भी चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 के Assembly Elections में BJP के Dr. DC Verma ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार भी डॉ. डीसी वर्मा को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. 2022 के चुनावी समर में डॉ. डीसी वर्मा भाजपा के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं, यह तो चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा. क्षेत्र की जनता 14 फरवरी को मतदान के जरिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है ' की टीम ने मीरगंज क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर लोगों से चुनाव को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की.