A

UP Election 2022 : Mega Exit Poll, यूपी की जनता की आवाज़

UP Election 2022 के सातों चरण के मतदान 7 मार्च को समाप्त हो गए. मतदान खत्म होते ही सभी 403 सीटों के नतीजे EVM में लॉक हो गए. यूपी के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले देखें सबसे बड़ा EXIT Poll। इंडिया टीवी (India Tv) के चुनावी कवरेज ये पब्लिक है सब जानती है में हमने बात की यूपी के 100 धुरंधरों से जिन्होंने बताया अपने-अपने क्षेत्र की ज़मीनी हक़ीक़त. हमारी इस ख़ास बातचीत में भाग लिया Noida से राजबाला चौधरी (Rajbala Choudhary), Lucknow से रतनेश निगम (Ratanesh Nigam), Moradabad से नैनी मिगलानी (Naini Miglani) और Varanasi से हिमानी वर्मा (Himani Verma) ने। इनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग जुडे़.