A

मुक़ाबला: खुले में नमाज का..गोवर्धन पूजा से जवाब?

गुरुग्राम में आज खुले में नमाज की खबर छाई रही। उसकी वजह ये है कि प्रशासन ने गुरुग्राम में 37 में से 8 सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पर रोक लगाई। लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए इन 8 जगहों पर नमाज पर रोक लगाई गई थी। इन्हीं में से एक जगह गुरुग्राम का सेक्टर-12 भी है जहां आज विश्व हिंदू परिषद ने गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम किया। देखिए मुक़ाबला अजय कुमार के साथ।