मुक़ाबला: हिजाब के बाद असदुद्दीन ओवैसी क्यों लाये दाढ़ी और टोपी?
हिजाब का विवाद कर्नाटक में शुरू हुआ। जनवरी की शुरुआत में नेशनल मीडिया में ये विवाद ख़बरों में आने लगा। और अब फरवरी का महीना ख़त्म होने जा रहा है। लेकिन हिजाब का मुद्दा और तेज़ हो गया है। दो महीनों के अंदर ये मुद्दा इतना बड़ा बन चुका है कि अब उत्तर प्रदेश का चुनाव भी हिजाब के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश जहां की आबादी क़रीब 24 करोड़ है। जहां के मुद्दे अपने आप में इतने बड़े हैं। कि देश के बाक़ी मसले छोटे पड़ जाते हैं। ऐसे में जब यूपी में हिजाब के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। और इसके समर्थकों की रेस में असदुद्दीन ओवैसी सबसे आगे हैं।