भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,52,734 नए मामले आए सामने
कोरोना वायरस को लेकर देश में एक महीना पहले जो स्थिति उसके मुकाबले काफी सुधार हुआ है और देश में अब कोरोना के नए केस तो कम हुए ही हैं साथ में एक्टिव मामले भी घटते जा रहे हैं और कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 3128 लोगों की जान गई है और अबतक इस वायरस से देस में 3.29 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है।