उत्तर प्रदेश: तीसरी लहर से जंग की तैयारी, बच्चों को बचाने के लिए दी जा रही खास ट्रेनिग
दिल्ली और देश धीरे-धीरे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उबर रहा है और बीते कुछ दिनों से तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि तीसरी वेव में बच्चे ज्यादा शिकार होंगे। लखनऊ के अस्पतालों में अभी से नर्सिंग स्टाफ की खास ट्रेनिंग शुरू हो गई है। ताकि अगर तीसरी वेव आए और बच्चे ज्यादा शिकार हों, तो उस स्थिति में कैसे काम करना है।