Uttarakhand Glacier Burst: 10 शव बरामद, सुरंग में फंसे 16 लोग निकाले गए, करीब 170 लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक ग्लेशियर टूटने से भयंकर तबाही हुई है। अभी तक 10 शव बरामद किए गए हैं, राहत-बचाव कार्य जारी है। उत्तराखंड चमोली ग्लेशियर आपदा के रेस्क्यू ऑपरेश पर एयरफोर्स ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 1 सी-17 और 4 सी-130 हरक्यूलिस विमान, 3 एमआई-17 हेलीकॉप्टर, 1 ALH को देहरादून में तैनात किया गया है। मार्कोस की टीम को 6 बजे एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा। ITBP के जवानों ने तपोवन सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचा लिया है।