A

लोकसभा में संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, पीएम मोदी बोले- दलितों के मंत्री बनने से खुश नहीं विपक्ष

मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, ​आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला। उनका परिचय करने का आनंद होता l लेकिन शायद देश के दलित, महिला, ओबीसी,​ किसानों के बेटे मंत्री बनें ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी