UP Election 2022 : Vandana Singh Sagri में BJP को दिला पाएंगी जीत ? | Public Opinion | EP. 224
Azamgarh की Sagri Assembly Seat SP का गढ़ मानी जाती है. लेकिन 2017 में इस सीट BSP ने कब्जा कर लिया था. बसपा से Vandana Singh चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी. लेकिन वंदना सिंह को फिर बसपा ने निष्कासित कर दिया था. अब वंदना सिंह BJP में शामिल हो चुकी हैं. और BJP ने भी सगड़ी सीट से वंदना सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब देखना होगा 2017 में बसपा को जीता चुकी वंदना इस बार BJP को जीत दिलाने में कामयाब हो पाती हैं? सगड़ी विधान सभा की गिनती पिछडे इलाके में होती है. 7 मार्च को यहां वोट डाले जाएंगे. अब ऐसे में यहां की जनता में मन में क्या चल रहा है? विधायक जो क्षेत्र में विकास का दावा कर रही हैं, उसका लाभ जनता को कितना मिल पाया है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम सगड़ी विधानसभा पहुंची और लोगों से चर्चा की.