यूपी चुनाव 2022 : क्या कानपुर के ब्राह्मण वोटर्स BJP से नाराज चल रहे हैं? | Public Opinion | EP. 97
कानपुर (Kanpur) की किदवई नगर विधानसभा सीट (Kidwai Nagar Assembly Seat) पर सबसे अधिक ब्राह्मण मतदाता हैं. इसलिए हर चुनाव में प्रत्येक दल यहां ब्राह्मण मतदाता को साधने का प्रयास करता है. 2017 में BJP के महेश त्रिवेदी यहां से जीतकर विधायक बने थे. इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में कराया जाएगा. किदवई नगर विधानसभा सीट पर इस बार वोटिंग 20 फरवरी को होगी. चुनाव में भाजपा पर इस सीट पर अपनी जीत को कायम रखने का दबाव है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इस बार यूपी का ब्राह्मण वोटर (Brahmin Voters) भाजपा से कुछ नाराज चल रहा है. वहीं SP, BSP, Congress समेत अन्य दल यहां जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए. क्षेत्र की जनता ने बताया कि चुनाव में इस बार किन मुद्दों पर मतदान होगा. लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.