Hindi News वीडियो न्यूज़ UP Election 2022 : जनाब! ये गलियों का शहर Varanasi है | Public Opinion | EP. 379
UP Election 2022 : जनाब! ये गलियों का शहर Varanasi है | Public Opinion | EP. 379

Updated on: March 07, 2022 11:56 IST
Varanasi देश का सबसे पवित्र शहर कहा जाता है. बनारस ना केवल मंदिर और धार्मिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह गलियों, घाटों, स्वादिष्ट मिठाइयां, पान, जलेबी-कचौड़ी और हाथ से बनाए बर्तन के लिए भी मशहूर है. बनारस आए और आपने यहां की गलियां नहीं घूमी तो साहब मान लेना आपने बनारस नहीं देखा. अगर आपको घर बैठे बनारस को देखने है. यहां की गलियों को घूमना है तो इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम के साथ जुड़ जाइए. आपको घर बैठे सबकुछ देखने को मिलेगा.