UP Election 2022 : Rudravart तीर्थ स्थल पर ‘ॐ नम: शिवाय’ बोलते ही गोमती नदी में क्यों समा जाता है ‘बेलपत्र’?| Public Opinion | EP. 352
Sitapur में गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव स्थान को Rudravart तीर्थ के नाम से जाना जाता है. आदि गंगा गोमती नदी के किनारे पर नदी के अंदर एक शिवलिंग स्थापित है. शिवलिंग पर ओम नम: शिवाय के उच्चारण के साथ बेल पत्र, दूध, फल और जल अर्पित करने पर वह सीधा जल में समा जाता है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. इस स्थान की महिमा को समझने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम रुद्रावर्त तीर्थ पहुंची थी. चर्चा के दौरान मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस स्थान का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है.