UP Election 2022 : Soraon के पासी मतदाता चुनाव में किसे जिताएंगे? | Public Opinion | EP. 257
Soraon Assembly Seat संगम नगरी Prayagraj District के अंतर्गत आती है. ये एक सुरक्षित सीट है. सोरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल करीब सवा तीन लाख मतदाता हैं. जिनमें सबसे अधिक तादाद पासी मतदाताओं की है. वहीं क्षेत्र में यादव, ब्राह्मण, मौर्य मतादाता भी अच्छी खासी तादाद में हैं. 2017 के Assembly Election में BJP और Apna Dal (S) गठबंधन की ओर से Jamuna Prasad ने चुनाव लड़ा और विजयी हुए थे. उन्होंने चुनाव में BSP की Geeta Pasi 17 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन ने 2022 चुनाव के लिए जमुना प्रसाद को एक बार फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बार सोरांव विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले चुनावी पारा अपने चरम पर है. क्षेत्र में चुनावी तापमान को नापने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने सोरांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर इलाके की जनता से बात की.