A

UP Election 2022 : BJP ने Sarojini Nagar से Swati Singh का टिकट काटकर कौन सा मास्टर स्ट्रोक खेला? | Public Opinion | EP. 256

Sarojini Nagar Assembly Seat Uttar Pradesh के Lucknow District के अंतर्गत आती है. इस सीट पर ग्रामीण मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहीं इस विधानसभा क्षेत्र में करीब पांच लाख वोटर हैं. जिनमें दलित मतदाताओं की तादाद सबसे अधिक है. वहीं चुनाव में ठाकुर, ब्राह्मण जाति के मतदाता भी अहम भूमिका निभाते हैं. 2017 में इस सीट पर पहली बार BJP का कमल खिला था. भाजपा की Swati Singh फिलहाल इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. स्वाति सिंह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष Dayashankar Singh की पत्नी हैं. फिलहाल भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनकी जगह पूर्व IPS Rajeshwar Singh को चुनाव में उतारा है. वहीं सपा ने भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले में Abhishek Mishra को टिकट दिया है. इस बार सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में जाकर वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की.