यूपी चुनाव 2022: क्या नजीबाबाद सीट पर खत्म होगा BJP का 21 साल का इंतजार? | Public Opinion | EP. 105
उत्तर प्रदेश की Najibabad Assembly Seat Bijnor district के अंतर्गत आती है. 2017 के चुनाव में मोदी लहर का इस सीट पर कोई असर नहीं पड़ा. SP ने इस सीट पर कब्जा किया. 2017 में SP के Taslim Ahmed लगातार दूसरी बार इस सीट से जीतकर विधायक बने. नजीबाबादा विधानसभा सीट BJPP के लिए इस बार के चुनाव में कठिन चुनौती साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए कि भाजपा 1991 में आखिरी बार इस सीट से जीत हासिल कर सकी थी. उस समय देश में राम मंदिर की लहर थी. तब से लेकर अभी तक भाजपा यहां जीत के लिए संघर्ष करती रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के हाजी तस्लीम ने भाजपा के Rajeev Agarwal को हराकर यहां जीत हासिल की थी. इस बार नजीबाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव 14 फरवरी को कराया जाएगा. चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा कि भाजपा को यहां जीत मिलती है अथवा अगले पांच साल और इंतजार करना पड़ता है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.