A
Hindi News वीडियो न्यूज़ UP Election 2022 : मुख्तार अंसारी माफिया या मसीहा, देखें क्या बोली मऊ की जनता?

UP Election 2022 : मुख्तार अंसारी माफिया या मसीहा, देखें क्या बोली मऊ की जनता?

Published : Feb 23, 2022 05:40 pm IST, Updated : Feb 23, 2022 06:06 pm IST
Uttar Pradesh का Mau बाहुबली Mukhtar Ansari के नाम से जाना जाता है. वह यहां से पांच बार विधायक भी निर्वाचित हुए हैं. उनपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. जिसके कारण इन दिनों मुख्तार जेल में बंद हैं. ऐसे में इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की मुख्तार अंसारी के गढ़ में मऊ में पहुंचा और यह जानने की कोशिश की क्षेत्र में मुख्तार की कितनी पकड़ है. हांलाकि इस बार मुख्तार ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उनकी जगह उनका बेटा Abbas चुनावी मैदान में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश में है. चुनाव से पहले मुख्तार के गढ़ में वहां की जनता ने उन्हें लेकर जो कुछ भी कहा आप भी देखें.