A

UP Election 2022 : Manikpur की छात्रा ने खोल दी शिक्षा व्यवस्था की पोल! | Public Opinion | EP. 239

Manikpur Assembly Seat Uttar Pradesh के Chitrakoot District के अंतर्गत आती है. कभी यहां ददुआ, ठोकिया जैसे दुर्दांत डकैतों का आतंक हुआ करता था. लेकिन बदलते समय के साथ अब यह क्षेत्र डकैतों से मुक्त हो चुका है. मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं. जिनमें अनुसूचित जाति और जनजाति के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. 2017 के Assembly Election में BJP के R K Patel मानिकपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2019 में भाजपा ने उन्हें लोकसभा उम्मीदवार बनाया और वे जीतकर संसद में पहुंच गए. फिर इस सीट पर उपचुनाव में भाजपा के Anand Shukla जीतने में सफल रहे. इस बार मानिकपुर सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.