A

यूपी चुनाव 2022: कोल विधानसभा सीट की जनता के चुनावी मुद्दे क्या ? | Public Opinion | EP. 37

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए तारीखों (Poll Dates) का एलान हो चुका है. इसी चुनावी समर के बीच सभी राजनीतिक दल राजनीतिक गुणा-भाग में लग चुके हैं. उत्तर प्रदेश की कोल विधानसभा सीट अलीगढ़ जिले (Koil Assembly Seat , Aligarh District) में आती है. कोल अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर भाजपा (BJP) के अनिल पाराशर (MLA Anil Parashar) मौजूदा विधायक हैं. 2017 में अनिल पाराशर (MLA Anil Parashar) ने समाजवादी पार्टी (samajwadi Party) के शाज इसहाक (Shaz Ishaq) को इस सीट से हराया था. कोल विधानसभा सीट ( koil Assembly Seat, Aligarh District) पर कुल मतदाता की संख्या करीब 4 लाख है. जिनमें से 2 लाख 15 हजार के करीब पुरुष मतदाता (Male Voters) और 1 लाख 85 हजार के करीब महिला मतदाता (Female Voters) हैं. चुनाव में कोल विधानसभा ( koil Assembly Seat, Aligarh District) की जनता किस पार्टी के पक्ष में वोटिंग करगी. इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम कोल विधानसभा में जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की. स्थानीय लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर बताया कि इस बार के चुनाव में उनके लिए क्या अहम मुद्दे होने वाले हैं.