A

UP Election 2022 : Jalesar सीट पर चलती है बदलाव की बयार, क्या कहती है क्षेत्र की जनता?

Utter Pradesh के Etah District में पड़ती है Jalesar Assembly Seat. यहां पर पीतल धातु, हस्तशिल्प कारोबार पुराना है. यहां के बने पीतल के घंटे देशभर के मंदिरों के अलावा विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं. इस सीट पर BJP के उम्मीदवार 4 बार विजयी रहे तो SP ने यहां 3 बार जीत हासिल की. बसपा आज भी यहां अपनी पहली जीत की तलाश है. 2017 के Assembly Election में BJP के Sanjeev Diwakar ने SPके Ranjit Suman को 20 हजार वोट से मात दी. जलेसर सुरक्षित विधानसभा सीट है. जहां पर दलित और यादव मतदाता अधिक संख्या में है. इनके अलावा राजपूत, लोधी और मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका में हैं. इस बार जलेसर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव में सपा भाजपा से यह सीट छीन पाती है या नहीं यह तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने पर पता चलेगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी ' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है ' की टीम की जलेसर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.