यूपी चुनाव 2022: UP Election 2022 : क्या BJP बदलेगी हाता का 40 साल पुराना इतिहास? | Public Opinion | EP. 126
Uttar Pradesh के Kushinagar District के अंतर्गत आती है Hata Assembly Seat. हाता विधानसभा सीट पर बीते 40 साल से कोई भी दल लगातार दो बार जीत नहीं पाया है. वर्तमान में इस सीट पर BJP का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के Pawan Keadiya ने SP के Radheshyam Singh को 53 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया था. राधेश्याम सिंह 2012 में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे. इससे पहले भाजपा ने इस सीट पर 1955 में जीत हासिल की थी. Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 के लिए सभी दलों के बीच जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. इस बार हाता विधानसभा सीट पर वोटिंग 3 मार्च को होगी. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की हाता विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.