A

UP Election 2022 : Hamirpur की युवती ने योगी को दिए 100 में से 90 नंबर! | Public Opinion | EP. 146

Uttar Pradesh के Hamirpur जिले को Bundelkhand का प्रवेश द्वार कहा जाता है. हमीरपुर में दो विधानसभा सीटें आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दोनों ही विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था. 2017 के चुनाव में Hamirpur Assembly Seat पर BJP के Ashok Chandel ने जीत हासिल की थी. उन्होंने SP के Manoj Kumar Prajapati को 48 हजार से भी अधिक मतों से हराया था. लेकिन एक मामले में हाई कोर्ट ने अशोक चंदेल को उम्र कैद की सजा सुनाई. जिसके बाद चंदेल की विधायकी खत्म हो गई. 2019 में इस सीट पर उप-चुनाव हुआ. जिसमें भाजपा के Yuvraj Singh ने बाजी मारी. हमीरपुर विधानसभा सीट पर इस बार 20 फरवरी को वोटिंग होगी. सियासी दलों ने इस सीट पर जीत के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की हमीरपुर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.