UP Election 2022 : Farrukhabad सदर सीट पर इस बार भी कमल खिला पाएंगे Sunil Dutt? | Public Opinion | EP. 240
Farrukhabad Sadar Assembly Seat पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 2017 में इस सीट पर BJP उम्मीदवार Sunil Dutt Dwivedi चुनाव जीते थे. इस बार भी BJP ने सुनील दत्त को इस सीट को बचाने की जिम्मेदारी सौंपी है. सुनील दत्त BJP के कद्दावर नेता रहे Brahm Dutt Dwivedi के बेटे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. अनुसूचित वर्ग के वोटर भी अच्छी तादाद में हैं. यह क्षेत्र Ram Manohar Lohia की कर्मस्थली रहा. कवयित्री Mahadevi Verma की जन्मस्थली भी यहीं है. सुनील दत्त द्विवेदी के हाथों में यहां की जनता फिर से अपना पांच साल का भविष्य सौंपने की तैयारी में है या जनता के मन में कोई और बस चुका है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम फर्रुखाबाद सदर विधानसभा पहुंची और लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की. आप भी सुनिए.