यूपी चुनाव 2022: एटा के बुजुर्ग शिक्षक की बाते सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग | Public Opinion | EP. 127
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. सभी सियासी दल सीटों के सियासी समीकरणों के अध्ययन और उन्हें साधने की जुगत में जुटे हैं. एटा सदर विधानसभा सीट पर अबतक 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. Etah Assembly Constituency में सबसे अधिक संख्या यादव मतदाताओं की है. बावजूद इसके 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के Vipin Kumar David ने SP के Jugendra Singh Yadav को 21,1129 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. इस सीट पर कभी सपा तो कभी भाजपा के प्रत्याशी को जीत मिलती रही है. BSP इस सीट पर आजतक जीत नहीं सकी है. इस बार एटा में 20 फरवरी को वोटिंग होगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता इस क्षेत्र से किसे विजयी बनाती है, यह चुनाव रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की एटा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.