A

यूपी चुनाव 2022 : बलिया की जनता ने बता दिया यहां कौन जीतेगा? | Public Opinion | EP. 96

उत्तर प्रदेश में चुनावी (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. नेता चुनावी मंच से खूब भाषण और वादे कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के बैरिया विधानसभा सीट (Bairia Assembly Seat) गंगा और घाघरा नदी के बीच पड़ती है. हर साल यह इलाका बाढ़ की चपेट में आता है. सालों से नेता क्षेत्र की जनता को इस समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा करते आए हैं. लेकिन यह समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. 2017 में BJP के सुरेंद्र सिंह इस सीट से जीतकर विधायक बने. सुरेंद्र सिंह अपने काम की बजाय अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस बार क्षेत्र की जनता किस पार्टी के उम्मीदवार पर भरोसा जताती है यह समय आने पर पता चल जाएगा. बैरिया विधानसभा सीट पर इस बार 3 मार्च को वोटिंग होगी. मतदाता इस बार किन मुद्दों पर वोटिंग करेंगे? क्या है यहां के लोगों की परेशानियां? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की बलिया जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.