A

यूपी चुनाव 2022: क्या BJP बचा पाएगी वाराणसी कैंट में अपना अभेद्य किला?| Public Opinion | EP. 26

वाराणसी की कैंट (varanasi cantt) विधानसभा सीट पर एक ही परिवार का लम्बे समय से कब्जा है. 2017 विधानसभा की पटकथा 2014 के लोकसभा चुनाव से ही लिखी जाने लगी थी. जिसका असर था की काशी (kashi) की लगभग सभी सीटों पर भाजपा (BJP) का कब्जा हुआ. यहां के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) हैं. यहां से भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव (MLA Saurabh Srivastava )विधायक हैं. कैंट विधानसभा के इतिहास पर नजर डालें तो यहां आजादी के कुछ सालों बाद से ही भगवा ब्रिगेड (Bhagwa Brigade) का कब्जा रहा है. यहां पिछले 25 सालों से एक परिवार काबिज है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यहां तीन बार जीत का परचम लहराया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों (Poll Dates) का ऐलान कर दिया है. यूपी में सात चरणों (Seven Phases) में मतदान होगा. इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा. वहीं 10 मार्च (10th March 2022) को मतगणना होगी. Uttar Pradesh में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (varanasi seat) में 8 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 7वें चरण (Seventh phase) में 7 मार्च (7th March 2022) को वोट डाले जाएंगे. इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम वाराणसी की कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की. स्थानीय लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर बताया कि इस बार के चुनाव में उनके लिए क्या अहम मुद्दे होने वाले हैं.