A

यूपी चुनाव 2022: रायबरेली की जनता ने बताया स्थानीय विधायक का रिपोर्ट कार्ड | Public Opinion | EP. 22

वर्तमान में रायबरेली सीट (Raebareli) से कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) से अदिति सिंह (Aditi Singh) विधायक हैं. हालांक‍ि कुछ द‍िन पहले अद‍ित‍ि स‍िंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है. अद‍ित‍ि स‍िंह 2017 में यहां से विजयी हुई हैं। इस चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मोहम्‍मद शाहबाज खान को 89163 वोटों के मार्जिन (Vote Margins) से हराया था। वहीं चुनाव में बीजेपी तीसरे पर थी। इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में (Raebareli Assembly Seat) जनता के बीच पहुंची. जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की.-