UP Election 2022 : Bachhrawan में जनाधार खो चुकी Congress के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है? | EP. 44
बछरावां विधानसभा सीट रायबरेली जिले (Bachhrawan Assembly Seat , Raebareli District) का हिस्सा है. सबसे पहले इस सीट पर चुनाव 1957 में हुआ था. एक समय था जब इस सीट पर कांग्रेस (Congress) का सिक्का चलता था. लेकिन धीरे-धीरे इस सीट पर कांग्रेस का जनाधार कम होता चला गया. 2017 के चुनाव में बछरावां सीट पर भाजपा (BJP) के रामनरेश रावत (Ram Naresh Rawat) ने जीत हासिल की. उन्होंने चुनाव में कांग्रेस (Congress) के साहब सरन (Shahab Sharan) को 22,309 वोटों से चुनाव हराया. भाजपा (BJP) 2022 के चुनाव में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखने का प्रयास करेगी. वहीं इस सीट पर इस साल SP, BSP और Congress सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को हराने का प्रयास करेगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों (Poll Dates) के एलान के साथ ही सियासी गरमाहट महसूस की जाने लगी है. सभी दलों के नेता विपक्ष के किलों में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं. बछरावां सीट पर चौथे चरण के तहत 23 फरवरी (23rd February 2022) को वोट डाले जाएंगे. इसी चुनावी समर के बीच बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम रायबरेली जिले की बछरावां विधानसभा क्षेत्र (Bachhrawan Assemby Area , Raebareli District) की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.