UP Election 2022 : Kashi की जनता ने कहा- सपा वाले डंडे बरसाते हैं इसलिए Yogi जी बुलडोजर चलाते हैं | Public Opinion | EP. 385
Varanasi में चुनाव से पहले सभी दल के बड़े-बड़े दिग्गज नेता आए. सभी ने जनता को लुभाया. जनता से वोट मांगा. बनारस के लोगों ने सभी नेताओं का स्वागत भी ज़ोरदार तरीके से किया. लेकिन जब बात मुद्दों की आई तो लोगों ने सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताया. इंडिया टीवी (India TV) का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम के साथ चर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि ‘सरकार बनी नहीं उससे पहले ही सपा वाले पुलिस पर डंडे बरसाने लगे हैं. सपा वाले डंडे बरसाते हैं इसीलिए योगी जी बुलडोजर चलाते हैं.’