महाराष्ट्र: मनसुख हिरेन मौत मामले में दो लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार के 3 प्रमुख सहयोगी दलों में से 2 दलों यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना के बीच मनसुख हिरेन के मामले को लेकर एक राय नजर नहीं आ रही है। इस मामले पर NCP ने कहा है कि मनसुख हिरेन की हत्या हुई है जबकि शिवसेना का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा की मनसुख की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है।