Turkey Syria Earthquake Updates: शहर-शहर तबाही..इंसानी जिंदगी पर आफत आई
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. भूकंप से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख से ज्यादा लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. भूकंप के चलते तुर्की के अंटाक्या, सनलिउरफा और सीरिया का अलेप्पो शहर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है.