Tunisha Sharma Suicide Case: मुंबई की एक्ट्रेस तुनिशा मौत मामले में नया मोड़, शिजान खान गिरफ्तार
मुंबई की एक्ट्रेस तुनिशा मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने तुनिशा के साथ काम करने वाले टीवी एक्टर शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. तुनिशा की मां ने शिजान पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था .जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने शिजान को गिरफ्तार कर लिया.