मुकाबला | गंगा नदी में शवों के तैरने को लेकर विपक्ष हमलावर
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा उत्तर प्रदेश से 'विस्तृत रिपोर्ट' मांगे जाने के कुछ दिनों बाद, राज्य सरकार ने शुक्रवार को गंगा से निकाले गए या बरामद किए गए 'अज्ञात शवों या लावारिस लाशों' के जिलेवार आंकड़ों को समेटने की कवायद शुरू की।