तपोवन पनबिजली परियोजना पूरी तरह से धवस्त हुई | देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Published on: February 08, 2021 10:46 IST
चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने के बाद उत्तराखंड का तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम पूरी तरह से धवस्त हो गया। धौली गंगा और ऋषि गंगा नदियों के संगम पर स्थित बांध पूरी तरह से नष्ट हो गया। यहां तक कि मलारी घाटी और तपोवन के पास के दो पुल बह गए हैं।