Hindi News वीडियो न्यूज़ सुपर 100 | पीएम मोदी आज वियतनाम के पीएम के साथ डिजिटल सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
सुपर 100 | पीएम मोदी आज वियतनाम के पीएम के साथ डिजिटल सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Updated on: December 21, 2020 10:12 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के बीच सोमवार को डिजिटल सम्मेलन में रक्षा, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों समेत समग्र द्विपक्षीय संबधों को और विस्तार देने के लिए भारत तथा वियतनाम के बीच कई समझौते एवं कुछ खास घोषणाएं होने की संभावना है।