Special Report: मोदी 3.0 में डोवल क्यों जरूरी है ?
Updated on: June 15, 2024 22:10 IST
3.0 में मोदी ने अपनी कोर टीम वो ही रखी है....विदेश, रक्षा, गृह, वित्त जैसे मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया... लेकिन उनकी कोर टीम में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं अजीत डोवल.... पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल को तीसरी बार नियुक्ति दी है...