Special Report: '24' के टेस्ट में NTA क्यों हुआ फेल ?
NEET और यूजीसी नेट की परीक्षाओं को लेकर दिल्ली में दिनभर भारी गहमागहमी रही . शिक्षा मंत्री ने लाखों छात्रों को भरोसा दिलाया उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी . NTA को और मजबूत बनाने के लिए एक कमेटी भी सरकार ने बनाने का फैसला किया है जो फुलप्रूफ परीक्षा प्रणाली के लिए सुझाव देगी .