Special Report: तूफान आ रहा है...पाकिस्तान सो रहा है!
पाकिस्तान असल में क्या है, आज तूफान के माहौल में एक बार फिर से पूरी दुनिया जान गई. आज शाम तक पाकिस्तान के किसी भी मंत्री, संतरी या अवाम को पता ही नहीं था कि उनके मुल्क में तूफान आएगा या नहीं, या आएगा तो किस वक्त आएगा. देखिए इस रिपोर्ट में.