A

Special Report: 24 चुनाव का कायदा.. मोदी को ही फायदा?

नीतीश कुमार ने आज बिहार की सारी पार्टियों को बुलाया और अगला प्लान कुछ नहीं बताया. नीतीश ने कहा कि अब एनालिसिस होगा. नरेंद्र मोदी ने अपना सारा प्लान बता दिया. नीतीश की गिनती एक दिन चली, अब नरेंद्र मोदी की गिनती आगे चलेगी. बिहार में जाति सर्वे हो जाने के बाद इंडिया टीवी-CNX ने नया सर्वे किया.