A

Special Report: महंगाई और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने एक नया दुश्मन हुआ खड़ा

पाकिस्तान में इस वक्त आग ही आग है...एक आग अवाम के पेट में धधक रही है तो दूसरी आग पाकिस्तान के बॉर्डर पर उसे झुलसा देने के लिए लपलपा रही है...पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर हालात इस कदर खौफनाक हो गए हैं मानो जंग छिड़ गई हो...इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान पर तालिबान बुरी तरह भड़का हुआ है.