Special News: Narendra Modi को गढ़ने-रचने वाली तपस्वी मां का आज हुआ देहांत | Heeraben Passed Away
PM Modi Mother Heeraben Passed Away | Heeraben Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीरा बा की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी गांधीनगर पहुंच कर अपनी मां को मुखाग्नी दी।