हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का 91 साल की उम्र में निधन

Updated on: September 02, 2021 6:40 IST
कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 92 साल के थे। उन्होंने श्रीनगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में गिलानी के निधन पर शोक जताते हुए परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना जाहिर की। गिलानी ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में अलगाववादियों के नेता के रूप में कई सालों तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वह ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रहे।