Hindi News वीडियो न्यूज़ राहुल गांधी ने लिंचिंग को लेकर किया ट्वीट, BJP ने याद दिलाई सिख नरसंहार की बात
राहुल गांधी ने लिंचिंग को लेकर किया ट्वीट, BJP ने याद दिलाई सिख नरसंहार की बात

Updated on: December 22, 2021 10:20 IST
राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि 2014 के बाद भारत में लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं और साथ ही उन्होंने '#ThankYouModiJi' लिखकर प्रधानमंत्री का शुक्रिया भी अदा किया। लेकिन इसे लेकर BJP ने उनपर पलटवार किया है। अमित मालवीय ने उन्हें जवाब देते हुए याद दिलाया कि राजीव गांधी के कार्यकाल में किस तरह से सिख नरसंहार हुआ था।