A

PM मोदी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए बुलाई हाईलेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:30 बजे हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा होगी। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तैयारी के तौर पर ये मीटिंग अहम मानी जा रही है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सितंबर-अक्टूबर तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें पहले से ही ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधाओं के इंतजाम पुख्ता रखने के प्रयास कर रही हैं।